निम्न में से कौन-सा विमीय नियतांक है ?
गुरुत्वाकर्षण नियतांक
आपेक्षिक घनत्व
अपवर्तनांक
पायसन अनुपात
श्यानता गुणांक की विमायें हैं
सूची $I$ को सूची $II$ से मिलाइये।
सूची $-I$ (भौतिक राशियां) |
सूची$-II$ (विभीय सूत्र) |
$(A)$ दाब प्रवणता | $(I)$ $\left[ M ^0 L ^2 T ^{-2}\right]$ |
$(B)$ ऊर्जा घनत्व | $(II)$ $\left[ M ^1 L ^{-1} T ^{-2}\right]$ |
$(C)$ वैद्युत क्षेत्र | $(III)$ $\left[ M ^1 L ^{-2} T ^{-2}\right]$ |
$(D)$ गुप्त ऊष्मा | $(IV)$ $\left[ M ^1 L ^1 T ^{-3} A ^{-1}\right]$ |
नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिएँ:
यदि प्रकाश वेग $(c)$, सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक $[G]$, प्लांक नियतांक $[h]$ को मूल मात्रकों की तरह प्रयुक्त किया जाये तब इस नयी पद्धति में समय की विमा होगी
बोल्ट्जमैन नियतांक का विमीय सूत्र है
दो भौतिक राशियों $A$ तथा $\mathrm{B}$ की परिकल्पना कीजिये जो एक दूसरे से संबंध $E=\frac{B-x^2}{A t}$ के द्वारा संबंधित है जहाँ $\mathrm{E}, \mathrm{x}$ तथा $\mathrm{t}$ की विमाएँ क्रमशः ऊर्जा, लम्बाई तथा समय की विमाओं के समान है। $\mathrm{AB}$ की विमां है :